
वाठोडा शुक्लेश्वर/दि.17– अमरावती-दर्यापुर मार्ग पर धामोरी के निकट तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसके भाई सहित एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया. 16 मई को दोपहर 3 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृतक युवक का नाम अब्दुल जुबेर शकील (18) है. जबकि घायलो के नाम अब्दुल राजा उर्फ उमेर शकील (20) और शेख कलीम (20) है. जख्मी और मृतक भातकुली तहसील के वाठोडा शुक्लेश्वर ग्राम के रहनेवाले है. बताया जाता है कि, दुपहिया सवार अब्दुल जुबेर शकील वाठोडा शुक्लेश्वर से कुमागढ मार्ग से भातकुली जा रहा था. ट्रक अमरावती से दर्यापुर की तरफ जा रहा था. यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, दुपहिया चकनाचूर हो गई. दुर्घटना का यह दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. दुर्घटना में मृत अब्दुल जुबेल शकील और जख्मी अब्दुल राजा उर्फ उमेर शकील सगे भाई है. जबकि शेख कलीम उनका दोस्त है. दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक घटनास्थल से ट्रक लेकर फरार हो गया. लेकिन नागरिकों की सहायता से पुलिस जवान धनराज मेश्राम ने 10 किलोमीटर तक उस ट्रक का पीछा कर उसे पकड लिया. आरोपी ट्रक चालक का नाम उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ निवासी मो. नजीम मो. शरीफ है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही खोलापुर पुलिस स्टेशन के सहायक उपनिरीक्षक कैसर खान, मनोज टारपे का दल घटनास्थल पहुंचा. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है.