-
माल की कीमत 23.90 लाख
-
तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
नागपुर/दि.17 – नागपुर से उत्तर प्रदेश भेजी जा रही लाखों की तुअर दाल बीच रास्ते में गायब हो गई. बुधवार को तीन आरोपियों के खिलाफ कलमना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया.
देशपांडे ले-आउट निवासी सौरभ चंद्रकुमार गुप्ता (40) की डिप्टी सिग्नल में सौरभ नाम से दाल मिल है. 8 अप्रैल को शाम 7.30 बजे सौरभ ने ट्रक (यू.पी.-70-ई.टी.- 0003) में 25 टन तुअर दाल उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ में बजरंग एजेंसी में भेजी थी.
14 अप्रैल तक ट्रक तुअर दाल लेकर गंतव्य तक पहुंचना चाहिए था, लेकिन अभी तक ट्रक नहीं पहुंचा है. संदेह है कि, ट्रक चालक रामरतन (30), उत्तर प्रदेश के शंकरगढ निवासी ने अपने साथी राहुल (28) और राजकुमार (35 वर्ष) के साथ मिलीभगत कर दाल का गबन किया है. बीच रास्ते मेें माल किसी और को बेचने की संभावना है. माल की कीमत 23 लाख 90 हजार 265 रुपए बताई गई है.
आरोपियों के मोबाइल बंद
प्रकरण दर्ज किया, लेकिन अभी तक आरोपी रामरतन, राहुल और राजकुमार का कोई सुराग नहीं मिला है. उनके मोबाइल भी बंद हैं. जांच जारी है.