विदर्भ

राष्ट्रीय महामार्ग पर ट्रक पलटा

मुर्तिजापुर/दि.3 – राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित हेंडज फाटे के पास कल बुधवार की दोपहर 4 बजे कोलंबी से चना लादकर अमरावती की ओर आ रहा ट्रक पल्टी खा गया. इस सडक हादसे में ट्रक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है.
सुनील यशवंत कुंभरे यह सडक हादसे में घायल ट्रक चालक का नाम हेै. जानकारी के अनुसार कोलंबी से चना भरकर अमरावती की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40/बीजी-9328 के चालक का हेंडज फाटे के पास ट्रक से संतुलन हट गया. जिसके चलते ट्रक पल्टी खा गया. इस दुर्घटना में चालक सुनील कुमरे गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आपतकालीन दल ने चालक को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरु की है.

Back to top button