विदर्भ

ट्रक सहित लकडा जब्त, बेनोडा पुलिस की कार्रवाई

अवैध पेड कटाई करनेवाली टोली को पकडा

वरूड/दि.26 – तहसील के पिंपलखुटा से लोणी मार्ग पर पेडों की कटाई कर लकडा चुराकर ले जा रहे 11 लोगों की टोली को बेनोडा पुलिस ने हिरासत में लिया. इन आरोपियों के पास से लकडा ढूलाई करनेवाले ट्रक को जब्त किया गया.
इस कार्रवाई में पुलिस ने जरूड निवासी भीमराव काठोडे, बाबाराव हरले, शहापुर निवासी सोमलाल वरखडे, रूपेश भलावी, रामचंद्र मरस्कोल्हे, वरूड निवासी मिथुलिसंग भावे, संजय उईके, राजेश भोवरवंशी, तिवसाघाट निवासी शंकरराव धुर्वे, माणिक मसराम, वरूड के केदारेश्वर मंदिर नजदीक रहनेवाले चरणसिंह भावे को हिरासत में लिया गया है. इन 11 आरोपियों के पास से ट्रक नंबर एमएच-31 एम-4925 व लकडा जब्त किया गया. यह कार्रवाई बेनोडा पुलिस ने गुरुवार को की. अगली कार्रवाई के लिए आरोपियों को वनविभाग की हिरासत में दिया गया. यह कार्रवाई बेनोडा थाने के एपीआई मिलिंद सरकटे, दिलीप वासनकर, गजानन कडू, सचिन भोसले, एकनाथ तडेले ने की.

Back to top button