विदर्भ

कटाई के लिए ले जाए जा रहे 20 गोवंश सहित ट्रक जब्त

मंगरुल दस्तगिर पुलिस ने की कार्रवाई

धामणगांव रेल्वे -/दि.21 – पुलगांव-कारंजा महामार्ग पर 29 जून की रात पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की जीप को देखकर एक ट्रक की रफ्तार अचानक ही बढ गई. जिसे देखकर संदेह होने पर पुलिस पथक ने उक्त ट्रक का पीछा करना शुरु किया, तो ट्रक चालक ने अपने ट्रक को रास्ते के किनारे खडा किया और ट्रक से उतरकर दो लोग अंधेरे में भाग गए. जिनका पुलिस पथक ने पीछा भी किया. लेकिन वे दोनों लोग पुलिस के हाथ नहीं लगे. वहीं ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के भीतर गाय, बैल व बछडे सहित कुल 20 गोवंश लदे बरामद हुए. ऐसे में पुलिस पथक ने सभी गोवंशों को धामणगांव रेल्वे स्थित श्री गोरक्षण संस्था के सुपुर्द किया. साथ ही 10 चक्का ट्रक क्रमांक एमएच-31/डीएस-7786 को पुलिस थाने लेकर जब्त कर लिया. साथ ही ट्रक से उतरकर फरार होने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए गोतस्करी करने वाले आरोपियों की तलाश करनी शुरु की.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, एसडीपीओ सूर्यकांत जगदाले के मार्गदर्शन में मंगरुल दस्तगिर पुलिस स्टेशन के थानेदार सूरज तेलगोटे व पुलिस कर्मचारी नरेश कोलामी, राहुल शेलके, अवधूत शेलोकार, अमोल हिवराले, जीवन लांडगे, निशांत शेंडे, सतीश ठवकर व मोहसीन शहा के पथक द्बारा की गई.

 

Back to top button