विदर्भ

रापनि बस चालक ने की आत्महत्या की कोशिश

आर्वी डिपो की घटना

वर्धा/दि.१४- दीपावली त्यौहार के पूर्व से ही रापनि कर्मचारियों ने कामबंद आंदोलन के माध्यम से विलिनीकरण की मांग को लेकर हड़ताल जारी रखी हुई है. इस आंदोलन में शामिल रहनेवाले आर्वी डिपो के स्थायी रूप से कार्यरत चालक ने खुद के शरीर पर केरोसीन उंडेलकर आग लगाते हुए आत्महत्या करने की कोशिश की. आग में चालक २८ फीसदी झुलस गया. उसे उपचार के लिए सेवाग्राम के कस्तुरबा अस्पताल में रेफर किया गया है. जख्मी बस चालक का नाम एलआईसी कॉलोनी निवासी अरुण शिवाजी माहोकार (56)बताया गया है. रापनि के पांच डिपो वर्धा जिले में है. लेकिन यहां के एक भी डिपो से बस नहीं छोड़ी गई है. वहीं आर्वी डिपो के कुछ कर्मचारी सेवा में शामिल होने जाने से गिनी चुनी बसेस पुलिस बंदोबस्त में छोड़ी जा रही है. रापनि का सरकार में विलिनीकरकरण करने की मांग को लेकर जारी हड़ताल में आर्वी डिपो का बस चालक अरूण माहोकार भी शामिल हुआ था. लेकिन मानसिक रूप से खच्चीकरण हो जाने से अरूण ने मंगलवार को अपने घर में खुद पर केरोसिन उंडेलकर खुद को जला लेने का प्रयास किया. उसे उपचार के लिए सेवाग्राम अस्पताल रेफर किया गया है.

उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी

आर्वी डिपो में स्थायी चालक के रूप में कार्यरत अरूण माहोकार ने खुद के शरीर पर केरोसिन उंडेलकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसकी जानकारी मिली है. वह कर्मचारी आंदोलन में शामिल है. फिर भी उसके खिलाफ कोई भी निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई थीं. – चेतन हसबनीस, विभाग नियंत्रक, रापनि वर्धा

Related Articles

Back to top button