विदर्भ

पुलिस कर्मियों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

रेत तस्करों की हिम्मत बढने लगी

* पुलिस कर्मचारी की कॉलर पकडी, एक गिरफ्तार, दो फरार
चांदूर बाजार/दि.22 – गैरकानूनी तौर पर रेती की तस्करी कर रहे चालक ने अपना ट्रैक्टर पुलिस कर्मचारियों पर चढाकर कुचलने का प्रयास किया. शुक्रवार की सुबह 8 बजे थुगांव में यह घटना हुई. पीएसआई नरेंद्र पेंदोर, पुलिस कर्मचारी महेश काले, पटवारी थलकित का दल रेती तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा था. इस दौरान चालक अब्दूल जुनेद, अब्दूल अनीस पूर्णा नदी से ट्रैक्टर में रेती भरकर आ रहा था. इस समय यह हादसा हुआ. वह ट्रैक्टर दुर्योधन तायडे नामक व्यक्ति का होने की बात सामने आयी है.
पुलिस के अनुसार उनके दल ने कार्रवाई करते हुए चालक अब्दूल जुनेद को हाथ से इशारा कर ट्रैक्टर रोकने के लिए कहा था, लेकिन चालक ने पुलिस कर्मचारी और पटवारी पर ही ट्रैक्टर चढाकर कुचलने का प्रयास किया. इस वजह से जान बचाने के लिए वे दूर भागे. इसके बाद ट्रैक्टर चालक सरपट भाग निकला. पुलिस ने उसका पीछा किया. ट्रैक्टर चालक ने थुगांव निवासी शेख करिश शेख उस्मान के घर के सामने ट्रैली से रेती खाली कर ली और ट्रैक्टर लेकर भागा. पुलिस का दल पीछा कर रहा है, यह भनक लगते ही ट्रैक्टर मालक दुर्योधन तायडे और उनका बेटा चेतन तायडे ने पुलिस दल के साथ हुज्जतबाजी की. पुलिस कर्मचारी महेश काले की कॉलर पकडी. उसके साथ धक्कामुक्की भी की. इतना ही नहीं, तो सभी को एट्रॉसिटी एक्ट के तहत फसाने की धमकी भी दी. इस मामले में पुलिस ने पीएसआई नरेंद्र पेंदार की शिकायत पर आरोपी दुर्योधन पुंडलिक तायडे (48), चेतन दुर्योधन तायडे (28) और अब्दूल जुनेद अब्दूल अनीस (28) के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button