विदर्भ
तुअर दाल अब 100 रुपए से नीचे

नागपुर/दि.12- दलहनों में गिरावट का दौर शुरु है. शहर में तुअर दाल के दाम घटकर 100 रुपए प्रति किलो के स्तर से नीचे आ गए हैं. खुदरा बाजार में तुअर दाल 80 से 95 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है. चना दाल में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसके चलते ग्राहकी खुली है.
बाजार में चना दाल 58 से 60 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है. अनाज और दलहनों के थोक व्यापारी ने बताया कि इस वर्ष तुअर र चने की फसल कम होने की आशंका जताई जा रही थी. अप्रैल माह तक तुअर दाल 105 से 110 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही थी.