विदर्भ

तुकाराम मुंडे का नागपुर को गुडबाय

नागपुर प्रतिनिधि/दि.११ – मनपा के पूर्व आयुक्त तुकाराम मुंडे ने गुरुवार के दिन नागपुर को गुडबाय करने का जाहीर किया. कोरोना पॉजिटीव होने के कारण तबादले के बाद शहर में ही रुके थे. सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से धन्यवाद नागपुर कहते हुए नागपुरवासियों का आभार माना. आज शुक्रवार तडके मुंबई रवाना होने वाले है, ऐसी जानकारी है. मुंबई तबादला होने के दोन पूर्व उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आयी थी. क्वारेंटाइन की समयावधि समाप्त होने के बाद और बाद की रिपोर्ट निगेटीव आने के कारण मुंडे ने नागपुरवासियों से संवाद साधा. उनके सरकारी निवास स्थान पर कई लोगों ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान मुंडे ने ४ मीनट का वीडियो शेअर किया. मनपा आयुक्त पद कार्यकाल में नागपुर वासियों ने दिखाया विश्वास और की प्रशंसा के बारे में कृतज्ञता व्यक्त की.

१५ दिन में तबादला रद्द
तुकाराम मुंडे की महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के सदस्य सचिव पद पर नियुक्ति की गई थी. २६ अगस्त को इस बारे में आदेश जारी किया गया था. मुंडे का यह तबादला रद्द किया गया है. उनकी जगह किशोर राजे निम्बालकर को फिलहाल के लिए नियुक्त किया गया है. तबादला रद्द होने की यह बात गुरुवार को नागपुर में वायरल हुई. मुंडे की नियुक्ति फिर से नागपुर में ही तो नहीं होगी, ऐसी चर्चा शुरु है. मुंडे अब नई नियुक्ति के इंतजार में है.

Related Articles

Back to top button