दिवाली के बाद तुअरदाल की दरों में गिरावट
* चनादाल की दरें स्थिर
नागपुर/दि.22– दिवाली का पर्व होते ही तुअरदाल की दरों में थोडी बहुत गिरावट दिखाई देती है. इन दिनों थोक बाजार में तुअरदाल की दरें प्रति किलो 162 रुपए है. दिवाली पूर्व की दरों की तुलना में दरें भले ही कम हुई हो, लेकिन आने वाले दिनों में दरें इससे कम नहीं होगी, ऐसा व्यापारियों का कहना है. अनियमित बारिश का असर सीधे कृषिमाल के उत्पादन पर हुआ है. इसलिए सभी खाद्यवस्तुओं की दरें बढती दिखाई दे रही है. पिछले साल हुआ कम उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय बाजार के कडधान्य की बढती दरों के कारण देश अंतर्गत बाजार में तुअरदाल की दरें प्रति किलो 145 से 150 रुपए थी. इसके बाद कुछ क्षेत्रों में अगस्त माह में तुअरदाल की दरें प्रति किलो 175 रुपए तक पहुंची. अब दिवाली के बाद दरें कुछ प्रमाण में कम हुई है. प्रति किलो 165 रुपए से प्रति किलो 162 रुपए तुअरदाल है. तथा चनादाल के दाम स्थिर है. इन दिनों चना दाल प्रतिकिलो 72 रुपए तक है. व्यापारियों ने दी जानकारी के अनुसार नया माल आने अभी दो महिने का समय है. उसके बाद भी दरें कम होने की संभावना कम है.