चांदूररेलवे/दि.27 – शहर से पलसखेड की दिशा में जानेवाले वर्धा-अमरावती बायपास चौराहा स्पष्ट रूप से नहीं दिखाई देनेवाले स्पीडबे्रकर से मंगलवार की सुबह केवल दो घंटे में दो हादसे हुए. हादसों में घायल दोनों की हालत गंभीर होने से उनको उपचार के लिए अमरावती रेफर किया गया है.
चांदूररेलवे से पलसखेड जानेवाली एक दुपहिया सवार को वर्धा से आ रही रापनि की बस ने मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब मोड पर टक्कर मार दी. हादसे में निर्माण्कार्य कामगार रहनेवाला दुपहिया सवार बस के पिछले टायर में आ गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरा हादसा दोपहर 1 बजे के करीब हुआ. इस दौरान दो दुपहिया आमने-सामने टकरा गई. दुर्घटना में नांदगांव खंडेश्वर के जिला परिषद स्कूल के शिक्षक खडसे गंभीर जख्मी हो गए. उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार कराने के बाद उनको अमरावती रेफर किया गया है. इसीलिए मोड मार्ग पर स्पष्ट रूप से दिखाई देनेवाला स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गई है.