-
शेंदुरजनाघाट के सूर्या कॉलोनी की घटना
वरुड/दि9 – अपने आप को मुंबई पुलिस बताते हुए शेंदुरजनाघाट के एक मेडिकल व्यवसायी के पास से रुपए व गहने लेकर दो अज्ञात आरोपी फरार हो गए. यह सनसनीखेज घटना शेंदुरजनाघाट के सूर्या कॉलोनी में घटी. शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर दोनों फर्जी पुलिस कर्मचारियों की सरगर्मी से तलाश शुरु की है.
मिली जानकारी के अनुसार शेंदुरजनाघाट निवासी दवा दुकान के संचालक सुमित और वरिष्ठ पत्रकार अटले वरुड के न्यायालय में गए थे. कामकाज निपटाने के बाद वे पैदल बस स्टैंड की ओर जा रहे थे. सूर्या कॉलोनी स्थित साई मंदिर के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति उनके पास पहुंचे और कहा कि हम मुंबई पुलिस है. उन्होंने अपना परिचय पत्र भी दिखाया और कहा कि तुम हमारे पिता की स्मृति प्रितर्थ 2 हजार रुपए दो और कोई भी मंदिर में इसे दान कर देना. तब मेडिकल व्यवसायी ने 2 हजार रुपए भी दिये. दोनों आरोपियों ने बडी ही चालाकी से मेडिकल व्यवसायी को अपने झांसे में फंसाया. इतना ही नहीं तो सोने की चेन और सोने की अंगुठी पर हाथ साफ करते हुए भाग गए. जब यह बात समझ में आयी तब तक वे फरार हो चुके थे. इसके बाद वरुड पुलिस थाने में शिकायत दी गई. पुलिस ने दोनों फर्जी पुलिस के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.