विदर्भ

दो आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे

पलसखेड में युवक की आत्महत्या का मामला

  • चांदुर रेलवे पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश

प्रतिनिधि/ दि.१४

चांदुर रेलवे – तहसील के पलसखेड निवासी एक १९ वर्षीय इंजिनिअरिंग के छात्र ने जहरिली दवा पिकर आत्महत्या की. यह घटना २ अगस्त को घटी थी. बार-बार प्रताडित किये जाने से आत्महत्या के लिए प्रेरित हुआ, ऐसी शिकायत मृत विद्यार्थी के पिता ने पुलिस थाने दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, मगर दो आरोपी अब तक फरार ही है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. चांदुर रेलवे तहसील के पलसखेड निवासी अनिल नारायण जगनाडे का पुत्र अनुराग अनिल जगनाडे अमरावती के एक महाविद्यालय में अभियांत्रिकी के प्रथम वर्ष में पढता था. वर्ष २०१८ में कक्षा १२वीं अमरावती में पढने वाली एक छात्रा से उसके प्रेम संबंध जुडे, यह बात समझ में आने के बाद डॉ.जयंत कारमोरे, अनुराग के घर दो से तीन बार जाकर अनुराग के परिवार को धमकाया और अनुराग को जान से मारने की धमकी दी, ऐसा लिखित शिकायत में उल्लेख है. इस दौरान कोरोना का लॉकडाउन शुुरु होने से कॉलेज की छुट्टी होने के कारण वह १५ दिन पहले पलसखेड आया. २ अगस्त को हाथ की नस में जहरिली दवा इंजे्नशन से ले ली. जिससे उसकी मौत हो गई. अनुराग के घर में एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ तब मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी कि उनके बेटे को डॉ.जयंत कारमोरे, संबंधित लडकी व साहिल राज ठाकरे ने मिलकर आत्महत्या के लिए प्रेरित किये जाने की शिकायत मृतक के पिता अनिल जगनाडे ने दी. इसके बाद पुलिस ने डॉ.कारमोरे को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को चांदुर रेलवे की अदालत ने प्राचार्य कारमोरे को न्यायालयीन कस्टडी के तहत अमरावती जेल में रवाना किया. इस मामले में संबंधित लडकी व साहिल ठाकरे अब तक फरार है.

Related Articles

Back to top button