विदर्भ

मां को ढुंढते हुए ढाई वर्षीय बालक की सेफ्टीक टैंक में गिरकर मौत

उमरेड की दिलदहला देने वाली घटना

नागपुर/ दि. 25- घर का कचरा फेंकने के लिए मां घर से बाहर गई. ऐसे में मां कहा गई, उसकी खोज करते हुए मां के पीछे दौडने वाला ढाई वर्षीय बालक घर के पास जाकर देख रहा था. ऐसे में वह सेफ्टीक टैंक में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. यह दिलदहला देने वाली सनसनीखेज घटना उमरेड के रेवतकर ले-आउट में कल शुक्रवार की सुबह 9 बजे घटी.
सक्षम साधुराम जांगडा (कवारी, हरियाणा) यह मरने वाले ढाई वर्षीय बालक का नाम है. मूल हरियाणा राज्य के कवारी गांव की निलम साधुराम जांगडा व बीएड की परीक्षा देने के लिए भाई दीपक जांगडा व बालक के साथ तीन दिन पूर्व ही उमरेड आयी थी. रेवतकर ले-आउट विकास कॉलोनी में तीनों किराये के मकान में रह रहे थे. सुबह सक्षम की मां कचरा फेंकने के लिए बाहर गई. गेट के बाहर रास्ता पार कर वापस नहीं लौटती तब तक सक्षम लापता हो गया. चिखपुकार कर खोज शुरु की गई. पुलिस ने पूरा परिसर छान मारा. गली के सेफ्टीक टैंक पर रखी पटिया अस्तव्यस्त दिखाई दी. जिसके कारण बालक उस टैंक में गिरा होगा, ऐसा अनुमान पुलिस ने लगाया. इसके बाद गंदगी बाहर निकाली, तब टैंक में सक्षम की लाश दिखाई दी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद जांगडा परिवार मासूम बालक की लाश लेकर हरियाणा रवाना हुआ.

Related Articles

Back to top button