विदर्भ

महुए की कच्ची शराब ले जाते दो गिरफ्तार

आटो समेत दो लाख का माल बरामद

वरुड/दि.3 – शेंदुरजनाघाट पुलिस ने पुसला बस स्टैंड परिसर में गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी की. इस दौरान महुए की देशी कच्ची शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकडकर उनके पास से आटो समेत 1 लाख 95 हजार रुपए कीमत की शराब बरामद की.
जानकारी के अनुसार शेंदुरजनाघाट पुलिस को शराब की तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर थानेदार सतिश इंगले के मार्गदर्शन में जाल बिछाकर पुसला बस स्टैंड परिसर में नाकाबंदी की. खबर के अनुसार संबंधित आटो आते ही उसे रोककर तलाशी ली. आटो में टायरट्युब के ब्लायडर में कच्ची महुए की देशी शराब भरी हुई थी. पुलिस ने आरोपी राहुल राजश्री राव (29) व सुदाम गोमाजी धुर्वे (36, दोनों पुसला) को गिरफ्तार किया. जबकि उनका तीसरा साथी मध्यप्रदेश निवासी आरोपी दिलीप फगजीलाल परतेती भागने में सफल रहा. 15 हजार रुपए कीमत की रबर के ट्युब में भरी 130 लीटर महुआ शराब तस्करी के लिये इस्तेमाल किया आटो क्रमांक एमएच 40/टी-2115 जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार ऐसे कुल 1 लाख 95 हजार रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई थानेदार सतिश इंगले, हेडकाँस्टेबल कुंदन मुधोलकर, अतुल म्हस्के, विरेंद्र अमृतकर, विलास कोहले, रोहित खेरडे, निकेश गाडवे, स्वप्नील बायस्कर आदि की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button