विदर्भ

देशी पिस्तौल समेत दो गिरफ्तार

दोनों युवक भुसावल के

धारणी/दि.11 – धारणी से लगभग 70 किलो मीटर दूरी पर मध्यप्रदेश के खकनार जिले के पाचोरी से दो देशी बनावट की पिस्तौल व दो जिन्दा कारतुस समेत महाराष्ट्र के भुसावल जिले के दो युवकों को पकडे जाने से मध्यप्रदेश से अभी भी महाराष्ट्र में अवैध हथियारों की तस्करी होने की बात सामने आयी है.
बुर्‍हानपुर के पुलिस अधिक्षक राहुलकुमार लोढा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक दीवान व खकनार के थानेदार के.पी. धुर्वे ने पाचोरी से पांगरी मार्ग पर भुसावल के दो लोगों को रोककर उनके पास से दो पिस्तौल व दो कारतुस जब्त करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया. यह घटना 9 सितंबर की है. आरोपी का नाम नवाबलाल मोहम्मद (34) तथा सचिन अरविंद भालेराव (20, हुडकोकालोनी भुसावल) यह है. जानकारी के अनुसार धारणी तहसील की सीमा पर स्थित खकनार समिप के जंगल मेें पाचोरी गांव में अवैध पिस्तौल समेत अन्य हथियार बनाये जाते है. थानेदार के.पी. धुर्वे यह इस गांव के मार्ग पर लगातार नजर रखकर थे.

Related Articles

Back to top button