बुआई के विवाद में चली दो गोलियां
निशाना चुकने से बची बाप-बेटे की जान

* दो चचेरे भाईयों के बीच हुआ बुआई को लेकर विवाद
मोर्शी/दि.30 – खेत में बुआई को लेकर हुए विवाद के चलते दो चचेरे भाईयों के बीच चल रहे झगडे के दौरान एक चचेरे भाई ने अपनी दुनाली बंदुक से दनादन दो राउंड फायर कर दिए. सौभाग्य से इस समय दुसरे चचेरे भाई और उसके चाचा ने नीचे झुकने के साथ ही पास ही स्थित पेड के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई. जिससे जनहानि टल गई. वहीं बंदुक से निकली एक गोली खेत में काम कर रही महिला मजदूर के कान के पास से सनसनाती हुई निकली और वह महिला भी बाल-बल बच गई.
मिली जानकारी के मुताबिक मोर्शी तहसील के खेड गांव में संजय ओंकारसिंह जनकवार तथा अमोल अशोकसिंह जनकवार नामक दो चचेरे भाई एक-दूसरे के घर के पास रहते है और दोनों के खेत भी आपस में सटे हुए है. गुरुवार को अमोल जनकवार अपने चाचा पृथ्वीराजसिंह जनकवार के खेत में बुआई के लिए कुछ महिलाओं के साथ गया था. इसी समय अमोल का चचेरा भाई संजय जनकवार भी वहां पहुंच गया और उसने बुआई शुरु रहने को लेकर आपत्ति जताई. जिसके चलते संजय और अमोल के बीच विवाद छिड गया. साथ ही संजय ने अमोल के चाचा पृथ्वीराज को अश्लील गालियां देनी शुरु की. जिसके चलते संजय और अमोल के बीच हाथापायी भी हुई. ऐसे में संजय जनकवार खेत से निकलकर खेड गांव स्थित अपने घर गया और जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए घर पर रखी हुई दुनाली बंदुक लेकर आया. खेत पर वापिस लौटने के बाद संजय ने अपनी दुनाली से पहला राउंड हवाई फायर किया और फिर बंदुक की नली को चचेरे भाई अमोल व चाचा पृथ्वीराज की ओर तानते हुए दूसरा राउंड भी फायर कर दिया. पहले और दूसरे राउंड के बीच मिले समय का फायदा उठाते हुए अमोल और पृथ्वीराज तुरंत ही जमीन पर झुककर नीबू के पेड के पीछे जाकर छिप गए. जिससे उनकी जान बच गई. वहीं खेत में काम कर रही एक महिला मजदूर के कान के पास से बंदुक की गोली गुजरी लेकिन सौभाग्य से उक्त महिला मजदूर को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं इस फायरिंग की जानकारी मिलते ही मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे के नेतृत्व में पुलिस पथक तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचा. जहां से संजय जनकवार को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से दुनाली बंदुक जब्त की गई तथा उसके खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया.