विदर्भ

बिजली का खंभा गिरने से दो बैल और एक बछडे की मौत

बिजली के जिंदा तार से लगा था करंट

  • सुजातपुर में किसान को 70 हजार का नुकसान

तलेगांव श्यामजीपंत/दि. 3 – तलेगांव श्यामजीपंत तहसील के सुजातपुर ग्रामपंचायत का बिजली का खंभा गिर जाने के कारण जिंदा बिजली के तार की चपेट में आकर दो बैल और एक बछडे की मौत हो गई. इस घटना के कारण किसान रमेश किसना कुकार को 70 हजार रुपए नुकसान हुआ है.
किसान रमेश कुकार के पास 7 एकड खेती है. रमेश बैलजोडी व अन्य मवेशी को उसने घर के पास बांधा था. रात 10 बजे बारिश शुरु ुहुई. जिसके चलते बिजली का खंभा गिर गया, मगर बिजली के खंभे में बिजली का प्रवाह शुरु रहने के कारण बैलजोडी व बछडे को जोरदार बिजली का करंट लगा. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. सुजातपुर में बिजली के पोल का काम जलगांव के इखार नामक ठेकेदार ने किया था. इस घटना की जानकारी महावितरण कंपनी को दी गई. किसान ने बिजली वितरण कंपनी के खिलाफ तलेगांव पुलिस थाने में शिकायत दी. महावितरण की लापरवाही से किसान को नुकसान हुआ है. किसान को मुआवजा देने की मांग की गई है. साथ ही जिस ठेकेदार ने लापरवाही पूर्वक काम किया है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की गई है. सौभाग्य की बात यह है कि, बारिश शुरु रहने के कारण गांव का कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं था, वर्ना मनुष्य हानि का भी खतरा था. बडी अनहोनी टल गई.

Back to top button