विदर्भ

नाले पर तैरने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

दारव्हा की घटना

दारव्हा/प्रतिनिधि दि.३० – दारव्हा शहर स्थित उत्तरेश्वर मंदिर समीप रहने वाले नाले पर तैरने के लिए गये दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत होने की घटना कल रविवार की दोपहर 3 बजे घटीत हुई.
गोपाल रमेश आसोले (12) और रोहित गौतम हटकर (13, दोनों श्रीकृष्ण नगर) यह नाले के पानी में डूबकर मृत्यु हुए बच्चों के नाम है. कल रविवार को श्रीकृष्ण नगर के चार बच्चे उत्तरेश्वर मंदिर के पास से बहने वाले राम गड्डा नाले पर तैरने के लिए गए थे. चारों बच्चें पानी में उतरने के बाद पानी का अंदाजा न आने से वह डूबने लगे. यह बात नाले के किनारे बैलों को चराने वाले प्रतिक अशोक फेंडर (22) के ध्यान में आते ही उसने तत्परता दिखाकर उन डूबते बच्चों को बचाने के लिए दौड लगाई और पानी में छलांग लगाकर उन बच्चों को बचाने का प्रयास किये, लेकिन प्रतिक को दो बच्चों को ही बचाने में सफलता मिली और दो बच्चें गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही नागरिकों ने घटनास्थल पर दौड लगाई. सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दाड्रस्वार, चेतन कुकडे, रोहित ढोरे, ऋषिकेश कांबले, शुभक कटनकर, शिवम दुधे, गोलू भडके ने नाले के पानी में डूबने वाले दोनों बच्चें को पानी से बाहर निकाल और तुरंत उपजिला अस्पातल में लाया. जहां पर डॉक्टरों ने इन दोनों बच्चों को मृत घोषित किया. इस दुखद घटना से शहर में सनसनी मच गई है.

Related Articles

Back to top button