नागपुर/ दि.4 – सुबह से बारिश होने के कारण आउंटिंग करने के लिए गए दो महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की अंबाझरी तालाब में डूबकर मौत हो गई. चप्पल धोने के लिए दोनों तालाब में उतरे, मगर उन्हें पानी की गहराई का अनुमान न होने के कारण वे तालाब में डूब गए. यह घटना दोपहर 1 बजे घटी.
मिहीर शरद उके (20, इंदोरा) व चंद्रशेखर किशोर वाघमारे (20, लष्करीबाग) यह दोनों अंबाझरी तालाब में डूबकर मरने वाले विद्यार्थियों के नाम है. रविवार दोपहर मिहीर उके व चंद्रशेखर वाघमारे अंबाझरी तालाब परिसर में घुमने के लिए गए थे. उनके साथ अक्षय मेश्राम व प्रशिक भेंडे यह दो दोस्त भी थे. अंबाझरी तालाब परिसर में घुमते समय चप्पल किचड में खराब हो गई. जिसे वे चप्पल धोने के लिए चारों तालाब के पानी के पास गए. मिहीर व चंद्रशेखर तालाब की सीडियों पर गए. वहां उनका पैर फिसल जाने के कारण दोनों तालाब में जा गिरे.