तेज रफ्तार दोपहिया डिवाईडर से टकराने से दो मृत, एक गंभीर
15 अगस्त को अपर वर्धा बांध देखकर लौट रहे थे तीनों युवा
* आष्टी के रंगारडोह पुल पर मंगलवार दोपहर की घटना
वर्धा /दि.17– विगत 15 अगस्त की छुट्टी मनाने अमरावती जिले के अपर वर्धा बांध देखने गए तीन युवकों का दुपहिया वाहन वापसी के सफर में अनियंत्रित होकर डिवाईड़र से टकरा गया. इस हादसें में दो युवकों की जगह पर मौत हो गई तथा अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ. यह घटना आष्टी के रंगारडोह पुल पर मंगलवार, 15 अगस्त की दोपहर 2 बजे के दौरान घटित हुई. मृतकों में कारंजा घाड़गे तहसील के लादगड़ निवासी सूरज गणेश चिचाने (22) व महेश रामचंद्र उईके (20) का समावेश हैं. वहीं आदित्य मरसकोल्हे (23) गंभीर रूप से घायल होकर उसपर अमरावती स्थित अस्पताल में इलाज जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार कारंजा तहसील के लादगड़ निवासी सूरज गणेश चिचाने, महेश रामचंद्र उईके व आदित्य मरस्कोल्हे 15 अगस्त का अवकाश मनाने के लिए आष्टी मार्ग से अमरावती जिले के अपर वर्धा बांध पर गए थे. तीनों एमएच 31 डीजे 3735 क्रमांक की दोपहिया से बांध पर गए थे. दोपहर 2 बजे के दौरान वहां से वापस लौटते समय आष्टी के रंगारडोह पुल पर तेज रफ्तार दोपहिया डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि, इस हादसे में सूरज गणेश चिचाने व महेश रामचंद्र उईके की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आदित्य मरस्कोल्हे गंभीर रूप से घायल हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही आष्टी पुलिस थाना के थानेदार सुनील पवार, पीएसआई अनिल देरकर, पीएसआई आदिनाथ दौड, पुलिस कर्मचारी सचिन ढाले, पाटील ने मौके पर पहुंचकर घायल को तुरंत अमरावती अस्पताल भेजा. पंचनामा कर दोनों शवों को आर्वी उपजिला अस्पताल में भेजा गया. आगे की जांच आष्टी शहीद पुलिस कर रही हैं. इस घटना से लादगड़ गांव में शोक का माहौल है.