विसर्जन के समय दो की मौत
वर्धा/गोंदिया/दि.२७ – वर्धा जिले क सेलू तहसील तथा गोंदिया जिले की आमगांव तहसील में देवी विसर्जन करने गए दो युवकों में से एक ही गंभीर चोट लगने से तथा दूसरे के डूबने से मौत हो गई. सेलू तहसील के ग्राम केलझर स्थित गिट्टी खदान के पास सोमवार दोपहर करीब १२ बजे मंडल द्वारा स्थापित देवी की प्रतिमा का विसर्जन करते समय हनुमान चिंधू धोटे गंभीर रुप से घायल हो गया. उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
दूसरी घटना में आमगांव तहसील के ग्राम मक्कीटोला निवासी दुर्गेश कारुजी वट्टी रविवार दोपहर १ बजे के आसपास दुर्गा मंडल द्वारा स्थापित प्रतिमा के विसर्जन के लिए तालाब में गया था. कीचड से पैर फिसलने के कारण तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.
घट विसर्जन करने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत
मौजा न्यू तोतलाडोह निवासी युवक की सोमवार को घट विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सुभाष किसना मडावी (१५) घट विसर्जन करने अन्य लोगोें के साथ गांव के पास स्थित तालाब में गया था. तालाब में सुभाष का संतुलन बिगड जाने से वह गहरे पानी में गिर गया. वहां उपस्थित लोगों ने उसे बाहर निकालकर देवलापार ग्रामीण चिकित्सालय पहुंचाया. डॉक्टरो ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.