विदर्भ

गंगाधरी तालाब में विसर्जन के दौरान दो की डूबने से मौत

गोंदिया तहसील की घटना

प्रतिनिधि/दि.१४

गोंदिया – गोंदिया तहसील के गंगाधरी में तालाब में कन्हैया विसर्जन करने गए दो लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय ढीमर की मदद से बॉडी को निकाल लिया गया है. इस घटना से खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. जानकारी के अनुसार गोंदिया तहसील के गंगाधरी स्थित तालाब में गुरूवार की शाम को करीब ६ बजे गांव के लोग जन्माष्टमी के मौके पर कन्हैया का विसर्जन करने गये थे. इस दौरान देवदास उरकुडा उईके (६०), रजनीश प्रदीप वानखेडे (२६) दोनों पानी में कन्हैया विसर्जन करने के लिए उतरे. तालाब की गहराई ज्यादा थी. इसमें उनके पैर फिसल गये और वह पानी में डूबने लगे. देखते ही देखते वह पूरी तरह से डूब गये. इस घटना के बाद ग्रामीणों और स्थानीय ढीमर की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाल लिया गया. कुछ देर बाद बचाव पथक भी मौके पर पहुंच गया था.

Back to top button