विदर्भ

नागपुर में दो ड्रग सप्लायर गिरफ्तार

साढेपांच लाख की एमडी जब्त

  • मुंबई से लाई गई खेप

नागपुर/दि.16 – कुख्यात गुंडा और ड्रग तस्कर अंकिश उर्फ गुलाम तुर्केल के लिए काम करने वाले दो ड्रग सप्लायर को क्राईम ब्रांच के एनडीपीएस दल ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से साढेपांच लाख की एमडी तथा अन्य साहित्य जब्त किया गया है. बैद्यनाथ चौक के बस डिपो के पास बुधवार को पुलिस ने यह कार्रवाई की.
सौरभ दादाराव छापाने (22, धम्मनगर, काटोल मार्ग, नागपुर) और संदीप मुकुंद पांडे (21, चिंतामनी नगर, भिवसनखोरी) यह गिरफ्तार किये गए ड्रग सप्लायर के नाम है.
पुलिस की रिकॉर्ड पर मोस्ट वाँटेड अपराधी अंकिश तुर्के यह पिछले कुछ महिनों से एमडी तस्करी में काफी सक्रीय हुआ है. विज्ञान शाखा का पदवीधर रहने वाला सौरभ पहले नागपुर में हुक्का पार्लर चलाता था. यहां महाविद्यालयीन युवक, युवतियों को एमडी सप्लाय करते समय उसे भी एमडी की लत लगी. पुलिस ने हुक्का पार्लर पर कार्रवाई करने से वह यहां से पुणा भाग गया और वहां वह फोन पे कंपनी में काम करने लगा.

Back to top button