विदर्भ

पारिवारिक कलह के चलते दो गुटों में मारपीट

तलाक को लेकर उपजा विवाद

नागपुर/दि.१२– पारिवारिक कलह के चलते गिट्टीखदान के राठौड़ ले-आउट में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. चंद्रपुर निवासी सीमा ठाकुर की शादी राठौड़ ले-आउट निवासी संजय चव्हाण से हुई है.
दोनों के बीच पारिवारिक कलह चल रही है. सीमा के पति ने अदालत में तलाक के लिए आवेदन किया है. यह प्रकरण अदालत में विचाराधीन है. सोमवार की दोपहर 3 बजे नेहा, सीमा, अपने पति राजेश दरबारी ठाकुर, साहिल दिनेश ठाकुर, ममता ठाकुर, सारिका ठाकुर तथा पिंटू के साथ नागपुर आई थी. सभी सीमा को लेकर उसके ससुराल पहुंचे. गेट पर ताला लगा होने से वे गेट फांदकर घर में गए. वहां उनका सीमा के ससुराल वालों से विवाद हो गया. दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गई. संजय की परिजन तारा मुकुंद चव्हाण से मारपीट कर उसके वृद्ध पिता को बाहर निकालकर धमकी दी. इसके जवाब में ससुराल के लोगों ने भी सीमा के परिजन की पिटाई कर दी. इस वारदात से परिसर में तनाव निर्माण हो गया. गिट्टीखदान पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट, धमकाने, दंगे का मामला दर्ज कर राजेश ठाकुर और मनोज ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button