विदर्भ

गाज गिरने से दो किसानों की मौत

वडगांव राजदी व भानखेडा शिवार की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.13 – तहसील में सोमवार को तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया. इस दौरान जिले में दो किसानों पर गाज गिरने से उनकी शिवार में ही मृत्यु हो गई. मिली जानकारी के अनुसार तिवरा निवासी खेतहर मजदूर अनिल दाभेकर (40) सोमवार की दोपहर में वडगांव राजदी स्थित रमेश पनपालिया के खेत में फसलों पर स्प्रेपंप के माध्यम से दवा छिडकांव कर रहा था. तभी अचानक तेज हवाओं, आसमानी बिजली के साथ जोरदार बारिश हुई. इस दौरान उसने एक पेड का सहारा लिया. लेकिन जिस पेड़ के नीचे वह बारिश के पानी से भीगने से बचने के लिए रूका था. उसी पेड़ पर आसमानी बिजली गिर गयी. जिसकी चपेट में आने से खेतहर मजदूर अनिल दाभेकर की मौत हो गई. अनिल दाभेकर अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र सहित भरापूरा परिवार छोड गया है. सरपंच ज्योत्स्ना निसार ने घटनास्थल को भेंट देकर परिजनों की सांत्वना की. चांदूर रेलवे पुलिस ने पंचनामा करने के बाद ग्रामीण अस्पताल में उनकी लाश का पोस्टमार्टम किया गया. इसी बीच बडनेरा थाना क्षेत्र के तहत भानखेडा में सोमवार को दोपहर के दौरान खेत की झोपडी पर बिजली गिरने से सुनंदा अनंतकुमार जयस्वाल (50, भानखेडा) की मौत हो गई. यह महिला गांव को लगकर रहने वाले खेत में परिवार के साथ रहती थी. उसके पश्चात पति, तीन बेटियां, बेटा आदि परिवार है. बडनेरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button