विदर्भ

इरई नदी में डूबकर दो दोस्तों की मौत

तैरने की लालच ने ले ली जान

चंद्रपुर-/ दि.26  रविवार को छुट्टी होने के कारण दाताला स्थित इरई नदी में तैरने का आनंद लेने के लिए गए रोहन बोबाटे व गौरव पांढरे इन दोनों दोस्तों की डूबकर मौत हो गई. यह घटना दोपहर के समय उजागर हुई. जिला स्टेडियम के पास लोकमान्य तिलक विद्यालय में कक्षा 10वीं के छात्र दोनों दोस्त घर के लोगों को न बताते हुए नदी में तैरने के लिए गए थे. दोपहर के समय नदी के किनारे कपडे निकालकर रखे. तैरने के लिए पानी में उतरे, परंतु नदी में बहुत ज्यादा पानी होने के कारण दोनों दोस्त डूब गए. उसमें से एक की लाश मिली है. दूसरे की लाश खोजने का प्रयास शुरु है.

Back to top button