विदर्भ

सिलेंडर की आग में दो बच्चियां झूलसी

आर्वी/ दि. 17– वर्धमनेरी निवासी आशीष बडगे के घर रात 8 बजे रसोईघर में गैस सिलेंडर में आग लग गई. इस भीषण आग में घर का सबकुछ जलकर खाक हो गया. विधायक दादराव केचे ने आर्वी नगरपालिका ने दमकल विभाग को सूचित कर बुलाया. गांववासियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. परंतु इस भीषण आग में 8 वर्षीय अंजली और 4 वर्षीय तनू यह दोनों बालिकाएं बुरी तरह झूलस गई. दोनों को तत्काल आर्वी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. दोनों पर इलाज जारी है. आग पर काबू पाने के लिए गांव के अनिल मोरे, धीरज मनोहर, विक्की आश्रम, मनोज मुदगल, अनिल कोकाटे, रवि शिंपाकर, पंजाबराव वरठी ने कडी मेहनत की.

 

Back to top button