वरुड/दि.9 – समीपस्थ राजुरा बाजार में शाम के समय लगी आग में एक घर समेत 2 जानवरों के गोठे जलकर खाक हुए. इसमें लाखों रुपयों का नुकसान होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. राजुरा बाजार स्थित रामनगर परिसर की नई वसाहत में जयकुमार साबले के घर को आग लगी. इस घर में रहने वाले कपडे, अनाज तथा अन्य साहित्य जलकर खाक हुआ. घर में खेती माल तथा हाल ही में तुअर बेचकर आये हुए 50 हजार रुपए जलकर खाक हुए.
जिस समय आग लगी उस समय तेज हवा रहने से तत्काल पास में रहने वाले प्रल्हाद नरसिंगकार व विठ्ठल काकडे के जानवरों के गोठे को भी आग लगी, इस गोठे में पालतू जानवर बांधे हुए थे. आग लगने की बात निदर्शन में आते ही गांववासी घटनास्थल की ओर दौड पडे और गोठे में बंधे हुए जानवर बाहर निकालने से जीवित हानी टल गई. इसी बीच आग ने रौद्र रुप धारण किया. आग बुझाने के लिए लोगों ने प्रयास किये किंतु आग और अधिक भडकते समय वरुड स्थित अग्नीशमन दल को जानकारी दी गई. खबर मिलते ही अग्नीशमन दल का वाहन दाखल हुआ और आग को नियंत्रण में लाया. इस आग में जयकुमार साबले का घर जलकर खाक होने से वे बेघर हो गए तथा दो गोठे में स्थित जानवरों का कुटार जलकर खाक होने से किसानों पर गंभीर संकट आन पडा है. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही वरुड पुलिस का दल घटनास्थल पर दाखल होकर जमा भीड पर नियंत्रण पा लिया. पश्चात विधायक देवेंद्र भुयार, तहसीलदार किशोर गावंडे, जिप सदस्य राजेंद्र बहुरुपी, सरपंच निलेश धुर्वे, उपसरपंच प्रशांत बहुरुपी मंडल अधिकारी नंदकुमार गुल्हाने, राजुरा बाजार के तलाठी विनोद पवार ने घटनास्थल को भेंट दी. इस आग में तकरीबन 4 लाख का नुकसान होने का अनुमान हैं.