विदर्भ

दो समूह आपस में भीडे

तीन घायल, सात के खिलाफ अपराध दर्ज

  • दर्यापुर के सुफी प्लॉट परिसर की घटना

दर्यापुर/दि.27 – पुराने दर्यापुर के सुफी प्लॉट परिसर में रिश्तेदारों के दो समूह के बीच आपसी विवाद व मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. दर्यापुर पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
पारिवारिक विवाद के चलते अचानक दोनों समूह आमने सामने आ गए. यह विवाद इतना बढ गया कि, एक-दूसरे की मारपीट करने लगे. परिसर के कुछ लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, मगर वे समझने को राजी नहीं थे, इस हमले में तीन लोग घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए उपजिला अस्पताल में ले जाया गया. दोनों समूह की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. जिसमें नामजद किये गए नजराना परवीन शेख आसिफ (23, रहमतनगर, मुर्तिजापुर) की शिकायत पर आसिफ शेख शकील शेख व अलमास नाज (दोनों सुफी प्लॉट) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. वहीं अलमास नाज शेख मतीन की शिकायत पर शेख वसीम शेख मुजफ्फर व शहनाज बानो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किये है. फिलहाल कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button