मुख्य समाचारविदर्भ
विद्यार्थियों के दो गुट भिडे, धारदार हथियार भी चले

वर्धा/दि.8 – सेलू शहर स्थित यशवंत विद्यालय के प्रवेश द्बार के समक्ष कल शाम 5 बजे के आसपास विद्यार्थियों के दो गुट आपस में भिड गए. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट होने के साथ ही एक युवक ने धारदार हथियार भी निकाला. जिससे कक्षा 10 वी में पढने वाले एक विद्यार्थी के घायल होने की खबर है. इस घटना की खबर मिलते ही सेलू पुलिस तुरंत हरकत में आयी. जिससे संभावित अनर्थ टल गया. साथ ही पुलिस ने मारपीट करने वाले विद्यार्थियों को तुरंत अपनी हिरासत में लिया और पुलिस थाने ले जाने के बाद उन्हें अच्छी खासी समझाइश देकर छोडा गया. विद्यार्थियों के बीच हुए इस विवाद की वजह फिलहाल पता नहीं चल पायी.