नागपुर में दो उच्चशिक्षित युवतियों से दुष्कर्म
एक को फेसबुक फ्रैंड ने तो दूसरी को पहचान के बाद दिया धोखा
-
तिवसा के प्रथमेश सोहले समेत गोंदिया का युवक नामजद
नागपुर/दि.6 – शहर में दो युवतियों से दुष्कर्म किये जाने के मामला सामने आया है. दोनों युवतियां उच्च शिक्षा हासिल कर रही है. एक छात्रा के साथ फेसबुक फ्रैंड और दूसरी छात्रा के साथ शादी डॉट काम पर पहचान के बाद युवक ने शादी के सपने दिखाकर उनके साथ दुष्कर्म किया. पीडिताओं की शिकायत पर हुडकेश्वर और सदर थाने में आरोपियों पर अपराध दर्ज किया गया है. आरोपियों में तिवसा के प्रथमेश सोहले (23) का समावेश बताया गया है.
जानकारी के अनुसार जरीपटका क्षेत्र के मेकोसाबाग में रहने वाली 20 वर्षीय युवती आईटीआई की शिक्षा हासिल कर रही है. उसने मजाक में शादी डॉट काम पर प्रोफाइल तेैयार की. टाईमपास करने के लिए कई युवकों की प्रोफाइल देखी. जनवरी माह में उसको प्रथमेश सोहले (23, तिवसा, जिला अमरावती निवासी) ने फोन किया और शादी करने की इच्छा जाहीर की. युवती ने पहले दोस्ती और बाद में शादी के बारे में सोचने की बात कही. 18 जनवरी को प्रथमेश नागपुर आया. उसने सदर के एक होटल में कमरा बुक किया. वहां युवती को मिलने बुलाया और वहां संबंध स्थापित किये. पश्चात वेलेटाईन डे के दिन भी उसे होटल में ले जाकर जबरन संबंध बनाये. उसके बाद उसने गुडबाय बोलकर युवती का फोन ब्लैक कर दिया. परेशान युवती ने अंत में प्रथमेश के खिलाफ सदर थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. दूसरी घटना हुडकेश्वर थाना क्षेत्र में हुई. इस क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती इंजीनिअरिंग की पढाई कर रही है. उस फेसबुक पर करीब एक माह पहले एक युवक ने फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी. उसने अपना नाम विक्रम बोंद्रे (21, सिल्ली तिरोडा, गोंदिया निवासी) बताया. दोनों के बीच चाटिंग का सिलसिला शुरु हुआ. 15 दिन के भीतर दोनों में प्रेम संबंध हो गए. 30 मार्च को विक्रम अपने ममेरेभाई अतुल के साथ दुपहिया पर नागपुर आया. विक्रम को देखते ही युवती ने उसे पसंद किया. विक्रम शादी के लिए युवती को अपने साथ घर पर ले जाने की जिद करने लगा. युवती ने उसकी बात मान ली और उसकी दुपहिया पर गोंदिया पहुंच गई, लेकिन आरोपी उसे अपने घर ले जाने की बजाय एक लॉज में ले गया. वहां तीन दिन के लिए रुम बुक किया. पश्चात युवती को शादी के सपने दिखाकर उसके साथ तीन दिन दुष्कर्म किया. युवती अचानक गायब होने पर परिजनों ने हुडकेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इधर तीन दिन बाद विक्रम ने युवती को उसके घर के सामने लाकर छोड दिया और वापस गोंदिया चला गया. इससे पूर्व युवती ने जब उससे शादी की बात करने लगी तो विक्रम ने उसे दोबारा फोन नहीं करने की धमकी दी. युवती को गुमसूम देखकर उसकी मां ने उसे पूछताछ की. तब युवती ने सारी बाते उसे बताई. अंत में हुडकेश्वर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी विक्रम और अतुल के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.