नागपुर प्रतिनिधि/दि.12 – केंद्र सरकार ने मान्यता दिये 11 औद्योगिक कोरिडोर में से हैदराबाद-नागपुर व दिल्ली-नागपुर इस तरह दो औद्योगिक कोरिडोर उपराजधानी से जोडे जाएंगे. विशेष आर्थिक क्षेत्रों को मल्टी मॉडेल कनेक्टीविटी देने के लिए 11 औद्योगिक कोरिडोर चार चरणों में खडे करने को केंद्र सरकार ने मान्यता दी है. दिल्ली-नागपुर औद्योगिक कोरिडोर के लिए राज्य के विस्तृत प्रस्ताव की प्रतीक्षा रहने की बात केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश ने लोकसभा में लिखित में दी है.
राष्ट्रीय हरित कोरिडोर अंतर्गत यह कोरिडोर विकसित किये जाएंगे. इसमें 32 औद्योगिक वसाहत भी निर्माण की जाएगी. “प्लग एन्ड प्ले” ऐसी सुविधा इस कोरिडोर के टाउनशिप में उपलब्ध कर दी जाएगी. इसके लिए राष्ट्रीय औद्योगिक कोरिडोर विकास व अमल की स्थापना की गई है. दिल्ली-मुंबई यह देश का पहला कोरिडोर विकसित हो रहा है. इसके साथ ही हैदराबाद-नागपुर कोरिडोर में केंद्र सरकार ने तेलंगना की हैदराबाद के पास झहिराबाद में नर्स याने औद्योगिक वसाहत बनाने का निर्णय लिया है. तेलंगना सरकार ने चार-पांच साल पहले हैदराबाद-नागपुर कोरिडोर का प्रस्ताव दिया था. केंद्र ने उसमें कुछ सुधार सुझाने के बाद प्रस्ताव में संशोधन किया गया. दिल्ली-नागपुर कोरिडोर का प्रकल्प रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं हुए. विदर्भ के फायदे के लिए यह कोरिडोर समृध्दि महामार्ग से जोडना जरुरी है. इसके चलते तेलंगना व केंद्र सरकार के साथ समन्वय साधने का प्रयास किया जाएगा, ऐसा वेद के अध्यक्ष शिवकुमार राव ने बताया. इस प्रकल्प से विदर्भ को अधिकाधिक लाभ मिलना चाहिए, इसके लिए केंद्र सरकार को इस क्षेत्र की विस्तृत जानकारी दी जाएगी, ऐसा भी उन्होंने बताया.