विदर्भ

स्लैब ढहने से दो मजदूरो की मौत

वर्धा जिले के वाढोणा शिवार की घटना

वर्धा/दि.24– जिले के आर्वी तहसील में आनेवाले वाढोणा शिवार में किसानों की आवाजाही के लिए निर्मित पगदंडी मार्ग पर रपटे में डाले गए स्लैब का सेंट्रींग निकालने पहुंचे दो मजदूरों की स्लैब ढहने से दबकर मृत्यु हो गई. मृतक मजदूर मध्यप्रदेश के रहनेवाले बताए जाते है. मृतको के नाम अशोक धनसिंग वरकडे (32) और नवल रामप्रसाद टेकाम (35) है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 23 फरवरी को दोपहर 3 बजे के दौरान वाढोणा धाम नदी पर निर्माण किए गए पुल के निकट किसानों को खेत में आवाजाही के लिए ठेकेदार द्वारा रपटे का निर्माण किया गया. एक सप्ताह पूर्व उस पर स्लैब डाला गया. लेकिन समय के पूर्व मजदूरों ने स्लैब का सेंट्रींग निकालने का प्रयास किया. इस कारण सेंट्रींग निकालते ही स्लैब ढहने से मलबे के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना से खलबली मच गई है.

Related Articles

Back to top button