विदर्भ

बाघ व तेंदूए के नाखुन की तस्करी मामले में और दो गिरफ्तार

कुल आरोपियों की संख्या 5 हुई

बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.१६ – बाघ-तेंदूए के नाखुनों की तस्करी मामले में नांदुरा से 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद दूसरे दिन फिर वन विभाग ने जलगांव जामोद व जलगांव खानदेश से इस मामले से संबंधित और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी बीच इस मामले में वन्यजीवों के और कुछ अवशेष भी जब्त होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जिससे गिरफ्तार आरोपियों के भी नाम वन विभाग ने गोपनिय रखे है.
बाघ व तेंदूए के नाखुनों की तस्करी करने वाले 3 लोगों को 10 नाखुनों के साथ वन विभाग ने 13 जुलाई को नांदूरा से गिरफ्तार किया था. उनके पास से एक दुपहिया और 3 मोबाइल जब्त किये गए है. मुंबई स्थित वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो व अमरावती स्थित मेलघाट वाईल्ड लाईफ क्राईम सेल के सहयोग से बुलढाणा वन विभाग ने यह कार्रवाई नांदूरा स्थित प्रसिध्द हनुमान मूर्ति परिसर में की थी. 13 जुलाई को हिरासत में लिये गए आरोपियों में 2 आरोपी जलगांव खानदेश जिले के तथा एक आरोपी बुलढाणा जिले का था. उन्हें नांदूरा न्यायालय ने 17 जुलाई तक वन हिरासत सुनाई थी. मामले की जांच में आरोपियों ने दी हुई जानकारी के आधार पर 15 जुलाई को जलगांव जामोद से एक और जलगांव खानदेश जिले से एक इस तरह दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में ओेैर कुछ बडे धागे हाथ लगने की संभावना वन विभाग व्यक्त कर रहा है. जिससे गिरफ्तार आरोपियों के नाम सार्वजनिक करने वन विभाग ने फिलहाल इंकार कर दिया है.

  • ‘उन’ आरोपियों को भी वन हिरासत

गुरुवार को गिरफ्तार किये गए आरोपियों को भी वन विभाग ने न्यायालय के सामने पेश किया तब उन्हें भी 17 जुलाई तक वन हिरासत में रवाना किया गया है. दूसरी ओर जब्त किये गए नाखुन फारेंसिक जांच के लिए समय आने पर देहरादुन व हैदराबाद में भेजे जाएंगे, इस तरह के संकेत वन विभाग ने दिये. इसकी रिपोर्ट प्राप्त्ा होने के बाद यह नाखुन तेंदुए के है या बाघ के इसका पता चलेगा.

Back to top button