विदर्भ

नागपुर मार्ग से दौड़ेगी दो नई ट्रेनें

नागपुर/दि.9 – यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए जून माह में मुंबई-हटिया के अलावा मुंबई-सांत्रागाची के दरमियान साप्ताहित सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का निर्णय रेल प्रशासन व्दारा लिया गया है. यह ट्रेनें नागपुर मार्ग से गुजरेगी. मुंबई-हटिया ट्रेन नं. 02405 यह 13, 20 व 27 जून को मुंबई सीएसएमटी से सुबह 11.05 बजे निकलेगी और दूसरे दिन दोपहर 3.30 बजे हटिया पहुंचेगी. वहीं 02406 हटिया-मुंबई यह ट्रेन 11, 18 व 25 जून को हटिया से 17.40 बजे छूटेगी व दूसरे दिन रात 11 बजे मुंबई पहुंचेगी.यह ट्रेन दादर, कल्याण, नाशिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा, राऊरकेला में रुकेगी. इस ट्रेन में 16 स्लीपर व 4 व्दितीय श्रेणी बोगियां रहेगी.
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छूटने वाली एलटीटी-सांत्रागाची ट्रेन नं. 02497 यह 11, 18, 25 जून को एलटीटी स्टेशन पर से दोपहर 13.15 बजे निकलेगी और दूसरे दिन शाम 18.35 बजे सांत्रागाची पहुंचेगी. वहीं 02498 सांत्रागाची एलटीटी यह ट्रेन 9, 16 व 23 जून को सांत्रागाची से शाम 6 बजे छूटेगी व दूसरे दिन 23.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी. इस ट्रेन को कल्याण, नासिक रोड,भुसावल, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुकुडा, राऊरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़कपुर में स्टॉपेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button