विदर्भ

पिनाका रॉकेट लॉन्चर के दो नये वेरिएंट चरण में

अंबाझरी ऑर्डन्स फॅक्टरी प्रकाश में आयी

नागपुर/दि.15 – पोखरण में हुए पिनाका मल्टी बॅरल रॉकेट लॉन्चर सुधारित आवृत्ति की सफल जांच के कारण फिर एक बार अंबाझरी आयुध निर्माण (ऑर्डनन्स फॅक्टरी) प्रकाश में आयी है. इस पार्श्वभूमि पर पिनाका मल्टी बॅरल रॉकेट लॉन्चर की सुधारित आवृत्ति के दो नये वेरिएंट आ रहे हैं. इसलिए संरक्षण क्षेत्र के बदलते आव्हान का सामना करना अधिक सुविधाजनक होने वाला है.
अंबाझरी ऑर्डनन्स फॅक्टरी यह विविध प्रकार के तोफ गोले का हार्डवेअर निर्मिति के लिए पहचानी जाती है. लष्कर के तीनों दलों सहित सभी सुरक्षा दलों को युद्ध सामग्री उपलब्ध करवाने वाली ऑर्डन्स फैक्टरी का 200 वर्ष पुराना इतिहास है. अंबाझरी ऑर्डन्स फॅक्टरी यह सभी प्रकार के हार्डवेअर निर्मिति के लिए पहचानी जाती है. आयुध निर्माण के कॉर्पोरेटायझेशन अंतर्गत यंत्र इंडिया लिमिटेड का मुख्यालय अंबाझरी है. यहां गत 15 वर्षों से पिनाका मल्टी बॅरल रॉकेट लॉन्चर की निर्मिति हो रही है. इसमें गत वर्षभर में गति आने के साथ ही सुधारित आवृत्ति पर विविध प्रयोग शुरु है. ओइस बाबत अधिक जानकारी देते हुए यंत्र इंडिया लिमिटेड के मुख्य व्यवस्थापकीय संचालक राजीव पुरी ने कहा कि फिलहाल अस्तित्व में आयी पिनाका की लक्ष्यभेद क्षमता 36 किलोमीटर है. पिनाका मल्टी बॅरल रॉकेट लॉन्चर की सुधारित व्हेरिएंट की क्षमता 60 किलोमीटर होकर उसका परीक्षण बालासूर में 29 दिसंबर को होगा. बावजूद इसके पिनाका गाइडेड व्हर्जन आ रहा है. उसका परिक्षण शीघ्र ही शुरु होकर मार्च 2023 तक वह उपलब्ध होगा.

अंबाझरी के महत्वपूर्ण उत्पादन

– पिनाका रॉकेट्स
– बंकर के 130 मि.मी. तोफ के गोले
-आर्मी के लिए 51 क्रुपमन ब्रिजेस
– 105 मि.मी.शोल्डर फायर रायफल के गोले
– विविध प्रकार के फ्युज

Related Articles

Back to top button