विदर्भ

दो सडक हादसों में दो लोगों की मौत

हिवरखेड और दापोरी फाटे की घटना

मोर्शी/दि.05– मोर्शी के पास हिवरखेड और दापोरी फाटे पर 2 अलग-अलग दुर्घटनाओं में 2 की मौत हो गई और 2 को गंभीर हालत में अमरावती जिला सामान्य अस्पताल ले जाया गया है. जहां उन पर इलाज जारी है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुलताई के धगड़िया निवासी प्रकाश धुर्वे (40) और घनश्याम धुर्वे (21) मोटर साइकिल से आ रहे थे, दापोरी फाटे के पास सडक दुर्घटना हो गई, जिसमें प्रकाश की मौके पर मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल हुए घनश्याम धुर्वे को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी घटना, जामघाट तहसील पांढूर्णा के हिवरखेड निवासी रवि धुर्वे (27), ओमप्रकाश राजभोपा (27, जामघाट, तहसील पांढूर्णा) की मोटर साइकिल हिवरखेड फाटे पर फिसल गई. इस हादसे में ओमप्रकाश राजभोपा की मौके पर ही मौत हो गई और घायल रवि धुर्वे को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Back to top button