विदर्भ

चंद्रपुर में दो लोगों की नदी में डुबने से मौत

वर्धा नदी में नहाने गए थे

ब्रम्हपुरी/दि.31 – धुलिवंदन के दिन वर्धा नदी के घाट पर नहाने गए बल्हारपुर के युवक की सोमवार को डुबने से मौत हो गई तथा ब्रम्हपुरी के नामी वकील की डोंगे घाट पर मंगलवार को डुबने से मृत्यु होने की घटना घटीत हुई है. ऋषिकेश संजय कोतपल्लीवार (21) व एड.चंद्रकांत निमजे (43) यह मृतकों के नाम है.
धुलिवंदन के दिन रंग खेलने के बाद नहाने के लिए बल्लारपुर स्थित वर्धा नदी में ऋषिकेश कोतपल्लीवार मित्रों के साथ जाने के बाद महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के पानी की टंकी के पास रहने वाले घाट पर वह नदी में उतरा. वैसे ही ऋषिकेश का संतुलन खो गया. ऋषिकेश पानी में डुबने लगा, उसी समय मित्रों ने उसकी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल हो गए. घटना घटीत होते ही उसके मित्रों ने ऋषिकेश के घर जाकर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. तत्काल ऋषिकेश के पिता संजय कोतपल्लीवार ने बल्लारपुर पुलिस थाने में जाकर घटना की शिकायत दर्ज की. पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा. तलाशी मुुहिम चलाकर लाश को पानी के बाहर निकाला गया. वहीं ब्रम्हपुरी के नामी वकील चंद्रकांत निमजे मंगलवार को ब्रम्हपुरी से दो किलोमीटर दूर स्थित डोंगी घाट पर गए थे. वहां जाने के बाद नहाने के लिए पानी में उतरे. किंतु उन्हें तैरना नहीं आ रहा था. जिससे डुबने से उनकी मौत हो गई. शाम के समय नियमित तैरने के लिए जाने वाले लोग वहां गए तब उन्हें लाश पानी पर तैरती दिखाई दी. घटना की जानकारी पुलिस थाने में देने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा. पुलिस ने पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.

Related Articles

Back to top button