विदर्भ

दो लोगों की नदी के पानी में डूबने से मौत

सेलू और पुलगांव थाना क्षेत्र में घटित हुई घटनाएं

वर्धा/दि.१० – सेलू व पुलगांव थाना अंतर्गत घटी घटनाओं में दो लोगों को जलसमाधी मिली. बेलगांव शिवार में युवक नदीपात्र में डूबा तो सोरटा के भोग नदीपात्र में बुजुर्ग का शव बरामद होने से खलबली मच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेलू के प्रभाग क्रमांक.1 निवासी अमर मनोहर पाटिल (29) 8 सितम्बर की दोपहर वह सेलू के बोर नदी स्थित बाजार लाईन किनारे नहाने गया. जहां संतुलन खोने से वह नदीपात्र में गोते खाने लगा़ समय रहते मदद न मिलने से वह नदी के बहाव में बह गया. कुछ लोगों के यह बात ध्यान में आने से उसे बचाने का प्रयास हुआ, परंतु इसमें सफलता नहीं मिली़ सूचना मिलते ही सेलू पुलिस घटनास्थल पहुंची. नदी पात्र में युवक की खोजबीन की गई, परंतु उसका कही पर पता नहीं चला़ अंधेरा होने से तलाशकार्य रोक दिया गया.
दूसरे दिन बेलगांव समीप नदीपात्र में युवक का शव तैरते दिखाई दिया.ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव नदीपात्र से बाहर निकाला. घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्रकरण में आगे की जांच थानेदार सुनील गाडे के मार्गदर्शन में चल रही है. दूसरी ओर आर्वी तहसील के सोरटा निवासी बाबाराव माणिकराव भोयर (62) की नदी में डूबने से मृत्यु हुई. हमेशा की तरह बाबाराव खेत में गए थे. देर रात तक वें वापिस घर नहीं लौट़े पुत्र सुनील भोयर ने गांव व खेतशिवार में उनकी तलाश की, परंतु वें कही पर नहीं दिखाई दिए. दूसरे दिन 9 सितम्बर की दोपहर कुछ ही अंतराल पर बहनेवाली भोग नदी के तट पर बाबाराव भोयर का शव बरामद हुआ. घटनास्थल पर पुलगांव पुलिस ने पहुंचकर शव बाहर निकाला. घटना का पंचनामा कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

Related Articles

Back to top button