कलमेश्वर-गोवरी रास्ते पर नाले में दो लोग बह गये

नागपुर/दि.9 – जिले के कलमेश्वर-गोवरी नाले में गुरुवार को दो लोग दुपहिया के साथ बह गए. अन्नाजी निंबालकर (52) व मध्ाुकर शिंदे (40) यह उनके नाम है. यह दोनों कलमेश्वर आने के लिए दुपहिया से नाले के पुलिया पर से जाते समय नाले को अचानक बाढ आने से वे बह गए. राज्य आपदा निवारण दल की ओर से तलाशी मुहिम अमल में लायी जा रही है.
पुलिस निरीक्षक आसीफ राजा शेख यह उनके साथियों समेत घटनास्थल पर दाखिल हुए. उन्होंने कुछ दूरी तक बह गए दोनों का पता लगाया, लेकिन वे नहीं मिले. नगर परिषद मुख्याधिकारी स्मीता काले ने भी घटनास्थल को भेंट दी. उस समय लोगों ने उन्हें घेराव किया तब वे वहां से चलते बने. इस नाले के पुलिया की उंचाई के लिए पिछले कई वर्षों से मांग की गई. किंतु इस ओर शासन व नगर पालिका प्रशासन ने दुर्लक्ष किया. उनकी दुर्लक्षता से आज यह दोनों शिकार बने. यह नाला कलमेश्वर नगर पालिका की हद में आता है, यह विशेष. इस मार्ग पर अनेक वर्षों से प्रलंबित रहने वाले पुलिया की उंचाई के मांग के लिए आंदोलन हुआ. ङ्क्षकतु कलमेश्वर नगर पालिका प्रशासन ने दुर्लक्ष करने से दोनों दुपहिया के साथ नाले की बाढ में बह गए. इस नाले पर यह पहले दो बलि चढे है.