विदर्भ

रिश्वतखोर दो पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

अवैध तरीके से शराब व्यवसाय करने के लिए मांग थे तीन हजार रुपए

  • दारव्हा पुलिस थाने परिसर की घटना

  • एन्टी करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.३०- अवैध तरीके से शराब का व्यवसाय करने देने और शराब बिक्री का अपराध नहीं दर्ज करने के लिए दो पुलिस कर्मचारियों ने शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसपर शिकायकर्ता ने एन्टी करप्शन ब्युरो में शिकायत दी. एसीबी की टीम ने जांच पडताल के बाद जाल बिछाकर रिश्वत स्वीकार करने वाले दो पुलिस कर्मचारियों को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया. यह घटना दारव्हा पुलिस थाना परिसर में घटी.
प्रेम सुका राठोड (52), गिरीष श्रीराम मडावी (दोनों फिलहाल यवतमाल) यह दारव्हा पुलिस थाना परिसर में गिरफ्तार किये गए रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारियों के नाम है. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता से पुलिस कर्मचारी प्रेम राठोड ने अवैध तरीके से शराब का व्यवसाय करने देने और शराब बिक्री का केस न बनाने के लिए 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी तथा पुलिस कर्मचारी गिरीष मडावी ने रिश्वत देने के लिए प्रोत्साहित किया. इस शिकायत की जांच पडताल करने के बाद एसीबी की टीम ने दारव्हा पुलिस थाना परिसर में जाल बिछाया. निर्धारित प्लान के अनुसार आरोपी दोनों पुलिस कर्मचारियों को रिश्वत स्वीकार करते समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक पंजाबराव डोंगरदिवे, उपअधिक्षक राजेश मुले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक डी.एम.नालट, पुलिस हेडकाँस्टेबल ज्ञानेश्वर शेंडे, काँस्टेबल किरण खेडकर, अनिल राजकुमार, विजय अजमिरे, राकेश सावसकडे, महेश वाकोडे, सचिन भोयर, चालक संजय कांबले की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button