10 लाख की रिश्वत लेने वाले दो पुलिस कर्मी धरे गए
चोरी का अपराध दर्ज करने के नाम पर मांगे थे रुपए
कोल्हापुर/दि.22 – कबाडे के रुप में लाई गई स्पोर्ट मोटरसाइकिल चोरी की होने की बात कहकर अपराध दर्ज करने का डर बताते हुए 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने कोल्हापुर के दो पुलिस कर्मचारियों को एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. विजय कारंड और किरण गावडे यह दोनों रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारियों के नाम है. वे एसीबी विभाग में काम करते है.
कोल्हापुर के एक वकील के पुत्र का शहर में पूराने वाहन व कबाड बिक्री का व्यवसाय है. उसने मुंबई से कबाड के रुप में कुछ स्पोर्टस् मोटरसाइकिल लाई. यह मोटरसाइकिल चोरी की है, तेरे खिलाफ अपराध दज किया जाएगा, ऐसा डर बताते हुए दोनों पुलिस कर्मचारियों ने अगर अपराध न दर्ज करवाना हो तो, 25 लाख रुपए देने की मांग की. इसके कारण घबराये युवक ने यह बात उसके पिता को बताई. पेशे से वकील पिता ने तत्काल एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग में शिकायत दी. दोपरह कारंडे व गावडे को संबंधित से 10 लाख रुपए लेकर पुलिस अधिक्षक कार्यालय के पास बुलाया. वह 10 लाख रुपए की रिश्वत स्विकारते हुए पहले से घात लगाई बैठी एसीबी की टीम ने दोनों को धर दबोचा. पुलिस अधिक्षक आदिनाथ बुधवंत ने यह कार्रवाई.