मुख्य समाचारविदर्भ

सराफा दुकान में चोरी करने वाले दो धरे गए

चोरी का माल खरीदी करने वाला व्यापारी भी हत्थे चढा

* खकनार पुलिस की कार्रवाई, तुकईथड में चोरी किया था
धारणी/ दि.29– धारणी के निवासी सरफा व्यापारी दुर्गेश सोनी की मध्यप्रदेश बुर्‍हाणपुर जिले के तुकईथड में सरफा दुकान है. 22 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने शटर तोडकर करीब 20 लाख रुपए कीमत के सोने, चांदी के गहने और नगद चुराए थे. घटना को अंजाम देते समय चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे. फूटेज के सहारे खकनार पुलिस ने केवल तीन दिन में मध्यप्रदेश के गौरखेडा निवासी दादू उर्फ रामकिसन और नवलसिंग को गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं तो चोरी का माल खरीदने वाले झाबुआ जिले के सराफा व्यापारी रोहित सोनी को भी गिरफ्तार कर उसके पास से 13 किलो चांदी, 10 ग्राम सोना और 20 हजार रुपए नगद बरामद कर लिया है.
बता दें कि, 22 जनवरी को खकनार तहसील के ग्राम तुकईथड में दुर्गेश सोनी की न्यू अन्नपूर्णा ज्वेलर्स नामक दुकान पर चोरों ने निशाना साधा था. यहां से चोरों ने 10 तोला सोना, 20 किलो चांदी, 80 हजार रुपए नगद, ऐसे कुल 20 लाख रुपए का माल चुरा लिया था. चोरी करते समय चोर सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गए. फूटेज में स्पष्ट हुआ कि, चोरी के एक दिन पहले तीन चोरों ने दुकान का जायजा लिया था. फूटेज के आधार पर पुलिस ने तहकीकात शुुर की. पता चला कि दादू उर्फ रामकिसन की दूसरी पत्नी धार जिले की है. घटना के एक दिन पहले कुछ रिश्तेदार आये थे. इस निशानदेही पर पुलिस ने दादू और उसके साथी नवलसिंग को गिरफ्तार किया. जबकि तीन साथी फिलहाल फरार बताये जा रहे है. पुलिस ने झाबुआ के चोरी का माल खरीदने वाले सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों चोरों ने मध्यप्रदेश के नावरा चौकी अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भी चोरी करने की बात कबुल कर ली है.

Back to top button