
चंद्रपुर /दि. 16– धानोरा-भोयगांव मार्ग पर स्थित वर्धा नदी में तीन विद्यार्थी डूब गए थे. जिसमें एक को बचाने में सफलता प्राप्त हुई तथा दो की डूबकर मौत हो गई. मृतकों में संध्या शिंदे (20, वणी, तहसील जीवती) और युगल नागपुरे (19, सोनापुर देशपांडे, तहसील गोंडपिंपरी) का समावेश था. यह घटना रविवार को सुबह 10 बजे की बताई गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की आदर्श अकादमी में जिले के अनेक युवक-युवतियां पुलिस भर्ती की तैयारी करते है. रविवार को आदर्श अकादमी के संचालक ने कुछ विद्यार्थियों को धानोरा-भोयगांव मार्ग पर स्थित नदी के किनारे लाया और विद्यार्थियों को व्यायाम सहित अन्य विषयों को लेकर अभ्यास करवाया. उसके पश्चात कुछ विद्यार्थी नहाने के लिए नदी में उतरे. पानी का अंदाज नहीं रहने पर संध्या शिंदे, समीक्षा शेंडे को डूबता हुआ देख युगल नागपुरे उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदा, वह भी डूब गया. उपस्थित विद्यार्थियों की मदद से समीक्षा शेंडे को बाहर निकाल लिया गया. किंतु संध्या शिंदे का पता नहीं चला. वहीं युगल नागपुरे का मृतदेह खोजने के बाद मिला. संध्या शिंदे की घुग्गुस पुलिस व बचाव पथक द्वारा तलाश जारी है.