विदर्भ

तेंदुआ मौत के मामले में दो संदेहास्पद को पकडा

ज्ञानगंगा अभ्यारण्य कवलगांव की घटना

खामगांव प्रतिनिधि/दि. ११ – ज्ञानगंगा अभ्यारण्य के कवलगांव परिसर में दो दिन पूर्व एक तेंदुए की मौत हो गई थी, इस मामले में पुलिस ने दो संदेहास्पद व्यक्तियों को अपने कब्जे में लिया है और एक बैलगाडी भी बरामद कर ली है. जानकारी के अनुसार कवलगांव परिसर में किसानों को बदबू आ रही थी, इसके बाद गांव वासियों ने खोज की तब तेंदूए की मौत होने का मामला सामने आया. तेंदूए की मौत की जानकारी वन विभाग को नहीं थी. गांव वासियों ने वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदूए की लाश पर पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में दो लोगों को कब्जे में लिये जाने की जानकारी महेर धंदर ने दी. इसी तरह एक बैलगाडी भी कब्जे में ली है. आगे की जांच के लिए सैम्पल अमरावती या हैदराबाद भेंजे जाएंगे. तेंदूए की मौत हुई या शिकार किया यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई. फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है.

  • फिलहाल नाम नहीं बता सकते

तेंदूए की मौत के मामले में दो लोगों को पकडा है. उनके नाम फिलहाल नहीं बता सकते और उनकी बैलगाडी भी जप्त की है, फिलहाल जांच शुरु है, इतने जल्दी जानकारी नहीं मिल सकती, हम तहकीकात कर रहे है.
– मेहरे धंदर, वन परिक्षेत्राधिकारी वन्य जीव विभाग खामगांव

Related Articles

Back to top button