विदर्भ
पारडी उडानपुल पर दो ट्रकों में भिडंत, चालक की मौत

नागपुर /दि.29– पारडी उडानपुल पर दो ट्रकों के बीच हुई भिडंत में एक ट्रक चालक की मृत्यु हो गई. कलमना थाना क्षेत्र मेें सोमवार को यह घटना घटित हुई. मृतक चालक जोधपुर निवासी अनिल बंसीलाल विष्णोई (33) है.
जानकार के मुताबिक सोमवार को 3.30 बजे के दौरान अनिल बिष्णोई आरजे-19/जीएच-8823 क्रमांक के ट्रक से ट्रान्सपोर्ट नगर की दिशा से जा रहा था. ट्रक में श्रवणराव बिष्णोई भी था. कलमना बाजार से पारडी उडानपुल पर एमएच-40/एके-1788 क्रमांक की ट्रक खडा था. अनिल को इस ट्रक का अनुमान नहीं लगा और उस ट्रक से अनिल का ट्रक भीड गया. इस हादसे में अनिल ट्रक में ही फंस गया. पुलिस को इस दुर्घटना की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया गया.