विदर्भ

खडे टिप्पर से भीडी दुपहिया, एक मृत, एक घायल

धारणी-परतवाडा मार्ग पर उतावली फाटा की घटना

धारणी/दि.19– धारणी-परतवाडा मार्ग पर उतावली फाटा के पास एक खडे टिप्पर को जोरदार टक्कर मारने से मोटर साईकिल पर सवार एक युवक की मृत्यु हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. सोमवार की रात 8 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई.
धारणी से अपने गांव चिंपाली की तरफ दो युवक मोटर साईकिल पर जा रहे थे. तब रात के अंधेरे में खडे टिप्पर को उतावली फाटा के पास मोटर साईकिल की भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में दुपहिया पर सवार एक की मृत्यु हो गई तथा दूसरा घायल हो गया. जख्मी युवक का नाम रतन है. जबकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही विधायक राजकुमार पटेल घटनास्थल आ पहुंचे और एंबुलंस बुलाकर जख्मी को धारणी के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. जख्मी की हालत नाजूक रहने से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Back to top button