विदर्भ

सडक हादसे में दुपहिया चालक की मौत

अचलपुर /दि.30– यहां से पास ही रासेगांव में पॉवर हादस के निकट घटित हुए सडक हादसे में अजय नेमाडे नामक दुपहिया सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक रासेगांव निवासी अजय गजानन नेमाडे (25) अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/एटी-3964 पर सवार होकर रासेगांव से परतवाडा की ओर जा रहा था. तभी रासेगांव से इसेगांव फाटे के पास विपरित दिशा से आ रहे पिकअप वैन क्रमांक एमएच-49/बी-4679 ने अजय नेमाडे की दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी. यह हादसा इतना भीषण था कि, अजय का एक पैर टूटकर दूर फेंका गया. वहीं गंभीर चोटे लगने की वजह से अजय नेमाडे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा घटित होते ही पिकअप वैन का चालक अपने वाहन को मौके पर ही छोडकर सीधे पुलिस थाने पहुंचा और उसने वहां पर हादसे को लेकर जानकारी दी. जिसके बाद पथ्रोट पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु उपजिला अस्पताल में भिजवाया गया.

Back to top button