तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में दुपहिया चालक की मौत

मोर्शी/दि.13 – तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में दुपहिया पर सवार दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हुए है. इसमें से एक की मौत हुई है. मोर्शी-वरुड मार्ग पर हिवरखेड के निकट सोमवार को दोपहर 2 बजे के दौरान यह घटना घटीत हुई. इत्तमगांव स्थित निखिल हरिभाऊ पांडे (27) यह मृतक का तथा सूरज हरि चव्हाण (29) यह गंभीर जख्मी का नाम है. घायल को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. निखिल पांडे व सूरज चव्हाण यह दोनों दुपहिया क्रमांक एमएच 27/बीपी-5586 पर मोर्शी में कुछ काम से गए थे. दोपहर 2 बजे काम खत्म कर गांव की ओर लौटते समय मोर्शी-वरुड मार्ग पर हिवरखेड के निकट तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक की उन्हें जबर्दस्त टक्कर लगी. जिसमें दोनों युवक फेंके गये और गंभीर जख्मी हुए. उन्हें लोगों ने जिला अस्पताल में दाखिल किया. डॉक्टरों ने निखिल पांडे को मृत घोषित किया तथा सूरज चव्हाण को जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया है.